Check In And Check Out Timings

यूनिटCheck InCheck Out
Unit I, II, & Vप्रातः 10 बजेप्रातः 7 बजे
रसोई ग्राउंड फ्लोरप्रातः 7 बजेप्रातः 2 बजे
यूनिट III, IV, VIदोपहर 12 बजेप्रातः 9 बजे
Do'sDon'ts
भवन द्वारा वैलेट पार्किंग की सुविधा निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध है, जो कि हॉल एंव लॉन की बुकिंग होने पर लेना अनिवार्य होगा।केटर्स, टैंट, इवेन्ट एंव लाईट से सम्बन्धित कार्य भवन से पंजीकृत एजेंसियों के अतिरिक्त नहीं करवाया जा सकेगा, एंव बुकिंगकर्ता को कार्यक्रम हेतु नियुक्त की गई एजेंसियों का एन्ट्री पास भवन कार्यालय से प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एन्ट्री पास दिखाये जाने पर ही भवन में प्रवेष की अनुमति होगी।
रूम चैकआउट के समय बुकिंगकर्ता अथवा उनके प्रतिनिधी की उपस्थिति अनिवार्य है अन्यथा भवन कर्मचारी द्वारा किया गया चैकआउट एंव उनकी रिपोर्ट मान्य होगी।भवन परिसर एंव उसके आस पास ढेाल बजाना, कोल्ड फायर, आतिषबाजी एंव ब्लास्टर का उपयोग करना निषेध है।
भवन परिसर एंव आस पास पान की स्टॉल लगाना एंव धूम्रपान करना निषेध है।
भवन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही ज्योत व हवन सम्बन्धित कार्य किया जा सकेगा अन्य स्थान पर निषेध है।लॉन व फूडकोर्ट में डी.जे. चलाना निषेध है, हॉल में डीजे रात्रि 10.00 बजे तक ही बजाया जावेगा।
भवन में आरक्षित यूनिट की विद्युत मीटर रीडिंग लेने की जिम्मेदारी स्वंय बुकिंगकर्ता की होगी। यदि बुकिंगकर्ता मीटर रीडिंग नहीं लेता है, तो भवन के कर्मचारियों द्वारा ली गई रीडिंग ही मान्य होगी।बैंक्वेट हॉल/मिनी हॉल/डायनिंग हॉल में सिगड़ी, तंदूर, गैस भट्टी आदि फ्लेम के उपकरण निषेध हैं।
भवन में पार्टी का समान उठाने व पहँचाने की व्यवस्था स्वंय बुकिंगकर्ता की होगीभवन में किसी भी स्थान पर कील, टेप स्टीकर लगाना व तार बांधना इत्यादि निषेध है।
कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात् तुरंत प्रभाव से टैंट, केटरिंग, हलवाई इत्यादि को सामान रात्रि में ही हटाना अनिवार्य है। किचन व स्टोर रात्रि 2 बजे तक खाली करना होगा।भवन में स्थापित उपकरण (फ्रीज, टीवी, सोफा, एसी, पंखा व गीजर आदि) के स्थान में परिवर्ततन करना व छेड़छाड़ करना निषेध है।
भवन परिसर, खुले स्थान व गाड़ियों इत्यादि स्थानों पर असामाजिक कार्य (शराब पीना, सामिष भोजन लाना, पकाना, खाना आदि) करना निषेध है। ऐसा करते पाये जाने पर प्रबन्धक को भवन के उपयोग हेतु दी जाने वाली समस्त सुविधाओं केा निरस्त करने व कानूनी कार्यवाही करने का पूर्ण अधिकार होगा।

Enquiry

    Booking Date*
    Tel us how to get in touch with you

    Contact : 9251033701, 9251033700

    Reception : 9251033703

    0141-2236743, 2236744

    E- mail : utsavjaipur@yahoo.com